हरदा में हुई घटना को क्षत्रिय कुलावंत संगठन ने बताया निंदनीय, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। क्षत्रिय कुलावंत संगठन ने हरदा जिले में करणी सेना के शांतिपूर्ण आन्दोलन में लाठीजार्च तथा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा छात्रावास में घुसकर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र और संविधान के प्रति अपराध बताते हुए तत्काल उच्चस्तरीय न्यायिक जांच और कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुये मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संगठन प्रमुख अंकित सिंह ने कहा कि हम सीएम मोहन यादव से आग्रह करते कहा है कि केवल जांच रिपोर्ट तलब करना पर्याप्त नहीं है। पूरे प्रकरण की न्यायिक जाँच हो तथा जांच के दौरान कलेक्टर व एसपी को दायित्व से हटाया जाये। बर्बतापूर्वक कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाये तथा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करते हुये यह विश्वास दिलाया जाये कि छात्रावास की इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से संगठन प्रमुख अंकित सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, बबलू भैया, दशरथ सिंह भाटी, सतेंद्र सिंह गहरवार, बृजभूषण सिंह, विकेश सिंह, आनंद सिंह, राहुल सिंह, भरत सिंह, कुंदन सिंह के साथ संगठन के अन्य सदस्य की सराहनीय उपस्थिति रही।।