नशा मुक्त समाज की ओर एक और कदम – सिंगरौली पुलिस पहुँची झुग्गी-झोपड़ियों में
हर गली, हर बस्ती तक संदेश नशे से दूरी है ज़रूरी, सिंगरौली पुलिस का विशेष अभियान

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 से 30 जुलाई 2025 तक नशे से दूरी है जरूरी विषय पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में विशेष जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित झुग्गी झोपड़ियों एवं हॉट स्पॉट स्थलों पर जाकर नशे के आदी व्यक्तियों एवं उनके परिजनों को नशामुक्ति, परामर्श और पुनर्वास योजनाओं की जानकारी दी गई तथा नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई।
थाना/चौकियों द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम—
थाना नवानगर द्वारा अमलोरी कोल माइंस व रिलायंस कंपनी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जागरूक करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन, थाना प्रभारी नवानगर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को नशे के दुष्परिणाम समझाकर शपथ दिलाई गई, साथ ही टी-शर्ट, कैप एवं बैज वितरित किए गए। थाना बैढ़न द्वारा शांति मोहाला (झुग्गी बस्ती) क्षेत्र में निवासरत लोगों को जागरूक किया गया। नशे से दूर रहने हेतु समझाइश दी गई और शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक रूपा अग्निहोत्री, प्रआर आरती सूर्यवंशी एवं आरक्षक अभिमन्यु उपाध्याय उपस्थित रहे। थाना मोरवा द्वारा आदर्श गंगा स्कूल के पास स्थित चिन्हित झुग्गी झुग्गी क्षेत्रा में नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना सरई के ग्राम गोरा में ग्रामीण व झुग्गी क्षेत्र में लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए और नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई। थाना माड़ा द्वारा खम्हरिया साकेत बस्ती में झुग्गी बस्तियों में जाकर नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर नशे के प्रति जागरूकता फैलायी गई और लोगों को शपथ दिलाई गई। चौकी सासन द्वारा शासकीय स्कूल मकरोहर में नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों एवं नागरिकों को नशा न करने एवं पुनर्वास सेवाओं की जानकारी दी गई। उक्त सभी कार्यक्रमों में पुलिस द्वारा नशे में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से पुनर्वास एवं परामर्श सेवाएं दिलाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है। यह अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक जागरूकता पहुंचाने की दिशा में सिंगरौली पुलिस का एक सशक्त प्रयास है।