
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव में एक प्रेमी युगल का 33000 केवी के बिजली टावर पर शुक्रवार सुबह फंदे से लटका शव मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनों का घर भी आसपास ही था। मृतकों की पहचान विनोद केवट (23) और 19 मधु केवट (19) के रूप में हुई है। बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने टावर पर दो शव लटके देखे और पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया कि दोनों शादीशुदा थे। पिछले मार्च में दोनों की अलग-अलग जगहों पर शादी हुई थी। टीआई ने बताया कि विनोद दूसरे जिले में नौकरी करता था। वह पिछले महीने गांव लौटा और मंदिर में मधु से दूसरी शादी कर ली। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक दोनों की पहली शादी से पहले से ही प्रेम संबंध थे। शादी के बाद भी वे एक-दूसरे से मिलते रहे। जिससे दोनों परिवारों में अक्सर विवाद होता था। पुलिस का मानना है कि मामला सुसाइड का लग रहा है। परिजनों की नाराजगी की वजह से दोनों ने यह कदम उठाया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।।