
ऑपरेशन टाईम्स रीवा।। रीवा जोन में नशे के खिलाफ एक बड़ा बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 19 जुलाई को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस सघन मुहिम का उद्देश्य अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण करना था। इस अभियान की कमान रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने स्वयं संभाली। आईजी राजपूत ने जानकारी दी कि रीवा जोन के अंतर्गत आने वाले सभी छह जिलों में एक साथ यह कार्रवाई की गई। सभी थाना एवं चौकी स्तरीय टीमों ने समन्वित प्रयास करते हुए 675 प्रकरण दर्ज किए और 684 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की, जिसमें शामिल है। देशी शराब 2755.76 लीटर विदेशी शराब 207.56 लीटर कच्ची (हाथभट्टी) शराब 1393.92 लीटर जब्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 211,41,315 आंकी गई है। साथ ही, अवैध शराब के परिवहन में उपयोग किए जा रहे कई दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया। आईजी गौरव राजपूत ने बताया कि यह कार्रवाई रीवा जोन में चल रहे नशा विरोधी अभियान का हिस्सा है, जिसे भविष्य में और अधिक सख्ती के साथ जारी रखा जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि समाज को नशे से मुक्त करने के इस अभियान में सहयोग करें, क्योंकि जनसहभागिता के बिना यह लड़ाई अधूरी है।।