1000 रिश्वत लेते सचिव गिरफ्तार1000 रिश्वत लेते सचिव गिरफ्तार

ऑपरेशन टाईम्स शहडोल।। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से खबर है जहां रीवा लोकायुक्त पुलिस ने एक बार फिर से शहडोल जिले के जनपद पंचायत को गोहपारु में पदस्थ सचिव मंगल यादव को ₹1000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे की दुकान में बिजली मीटर लगाने के लिए एनओसी देने के बदले 15 सो रुपए रिश्वत मांगी गई थी। ₹500 पहले ही आरोपी सचिव रिश्वत ले चुका था और ₹1000 आज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी सचिव मंगल यादव को पकड़ लिया। आपको बता दे की धीरेंद्र सिंह ने रीवा लोकायुक्त पुलिस में जाकर शिकायत किया की दुकान में बिजली मीटर लगाने के लिए जब एनओसी लेने सचिव मंगल यादव के पास गए तो उसने एनओसी देने के एवज में में ₹1500 की रिश्वत मांगी। जिसमें से आरोपी सचिव पहले ही ₹500 ले चुका है वहीं आज ₹1000 लेते समय लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्य टीम ने आरोपी सचिव मंगल यादव को रंगे हाथ पकड़ लिया है। यह पूरी कार्यवाही ग्राम पंचायत कार्यालय गोहपारु के सामने का है फिलहाल लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।।