ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले से सीधी जिले तक एन एच 39 के निर्माणाधीन सड़क की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। शायद इसलिए इस मुद्दे पर लाचार यहाँ के जनप्रतिनिधि इस पर बोलने और जमीनी स्तर पर काम करने से कतराते दिखते हैं। यही कारण है कि इस मार्ग को लेकर झेलना यहां की आम जनता और यात्रियों को पड़ता है, जो जाम की स्थिति से प्रतिदिन जूझने को मजबूर हैं। सिंगरौली गोरबी मार्ग हो या गोरबी बरगवां मार्ग राहगीर यहां अक्सर जाम में फसे दिखते हैं। करीब 20 से 30 मिनट का यह रास्ता लोगों को घंटे में पूरा करने को मजबूर होना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी भयावाह हो जाती है। बड़े-बड़े गड्ढों में भरा पानी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है कि वह सड़क कहां ढूंढे। इस कशमकश में गुजरते हुए कई बार लोगों को चोटिल भी होना पड़ता है तो कई बार गड्ढों में फसकर उनके मंहगे वाहन को नुकसान होता है। बुधवार शाम भी यात्री इस मार्ग पर जाम में जूझते दिखे। यहां मोरवा गोरबी के बीच परेवा नाले पर कोल वाहन के खराब हो जाने से लंबा जाम लग गया। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आज से दो दिनों के सिंगरौली दौरे पर हैं यहां वह कई बैठक करेंगी। जिसमें पार्टी की गतिविधियों समेत कलेक्ट्रेट सभागार में भी जिले के समस्त विभागों की समीक्षा बैठक सम्मिलित होंगी। परंतु शायद सिंगरौली के विकास कार्यों में यहाँ की सड़क का मुद्दा उनके लिए जरूरी नहीं होगा नहीं तो बीते दिनों कोल परिवहन मार्ग अलग बनाने समेत सीधी में लीला साहू के मामले पर सांसद जी के बयान पर सरकार की किरकिरी समेत एनएच के मुद्दे पर वह गंभीर होकर इस मार्ग का भी निरीक्षण करती। बहरहाल सिंगरौली की जनता को जनप्रतिनिधियों से अभी भी आस है कि शायद कोई नेता यहाँ के सड़क मार्गों को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए कोई ठोस उपाय करे।।
-
GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts
Post Views: 19