बड़ी खबरमध्य प्रदेश
फेसबुक पर अभद्र पोस्ट करने वाले आरोपी से कोर्ट में पेशी के दौरान झूमाझटकी, भीड़ ने मारपीट की कोशिश की, पुलिस ने घेरा बनाकर बचाया



‘दर्पण देवास के नाम से आईडी बनाकर की आपत्तिजनक पोस्ट—
जानकारी के अनुसार चामुंडा नगर निवासी हर्ष वर्मा ‘दर्पण देवास’ नाम की फर्जी फेसबुक आईडी से कई दिनों से आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। वह महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणियां भी कर रहा था। इस मामले में कई नेताओं ने कोतवाली थाने में सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराई थी।

महापौर समेत कई नेताओं ने की थी शिकायत—
इस फर्जी आईडी से रोजाना शहर के नेताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं। महापौर गीता अग्रवाल सहित कई नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी कलेक्टर ऋतुराज सिंह को जनसुनवाई में इस मामले की शिकायत की थी।

जनप्रतिनिधी बोले- पोस्ट कर छवि खराब करने की कोशिश—
कांग्रेसियों ने जनसुनवाई कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि ‘मेरा देवास’ और ‘दर्पण देवास’ नाम से चल रही फर्जी आईडी से भाजपा और कांग्रेस दोनों के जनप्रतिनिधियों की छवि खराब की जा रही है। इससे शहर का माहौल भी खराब हो रहा है।

नेताओं ने एसपी को दिया धन्यवाद—
इस पर मंगलवार को पुलिस की साइबर टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा के कई नेता नगर निगम सभापति रवि जैन के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया। साथ ही इस मामले में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की थी।

भीड़ ने मारपीट की कोशिश की—
इसके बाद बुधवार दोपहर को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ अचानक परिसर में उसके साथ मारपीट की कोशिश की। पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर आरोपी को बचाया, इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे एक दिन का जुडीशियल रिमांड पर भेज दिया गया।