
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। बीते दिवस दिल्ली में आयोजित नेशनल ओपन चैंपियनशिप गेम्स आयोजित किया गया था जिसमे मध्य प्रदेश सहित हर राज्य के खिलाड़ी सम्मिलित हुए थे वही मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से योगा गेम में सम्मिलित होने पत्रकार संतोष शुक्ला के बेटे अमन शुक्ला एवं बेटी खुशी शुक्ला भी सम्मिलित हुई थी जिसमें योगा में अमन शुक्ला ने प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किए थे वहीं खुशी शुक्ला ने योगा में द्वितीय स्थान लाकर सिल्वर गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रदेश, जिले सहित माता पिता का नाम रौशन किए है। वही बुधवार सिंगरौली दौरे में आयी जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया यूईके ने क्लेक्टेड बैठक पूर्व गेट पर प्रभारी मंत्री कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, विधायक देवसर राजेंद्र मेश्राम, चितरंगी विधायक, राज्य मंत्री राधा सिंह, धौहानी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, थाना प्रभारी नवानगर कपूर त्रिपाठी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इस जिले के लिए बहुत ही गर्व एवं हर्ष का विषय है हमारे जिले के बेटे, बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर प्रदेश, जिले सहित अपने माता पिता का नाम रौशन कर रहे हैं। वही प्रभारी मंत्री ने योग के विषय में कहा कि योग हमें जीवन जीना सिखाता है शरीर को स्वस्थ, फिट, ऊर्जावान, सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित करता है। वही अमन शुक्ला ने कहा कि हमें यहां तक पहुंचने में जो सफलता मिली है उसके श्रेय हमारे योग गुरुजनों, माता पिता सहित इस जिले के लोगों ने हमेशा सपोर्ट किया है इसके लिए हम तहे दिल से आभारी है। वही पिता पत्रकार संतोष शुक्ला ने कहा कि आज हमें अपार खुशी है हमारे बेटे एवं बेटी ने लगन, मेहनत, दृढ़ संकल्पित होकर अभ्यास कर नेशनल ओपन चैंपियनशिप गेम्स दिल्ली में पहुंचकर गोल्ड एवं सिल्वर गोल्ड मेडल प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रदेश, जिले का नाम रौशन किए है और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप नेपाल के लिए भी चयनित हुए है तथा समाज, हर क्षेत्र में कार्यरत लोगों, मातृ शक्तियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं।।