
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित प्रदेशव्यापी विशेष जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी – है जरूरी” के अंतर्गत दिनांक 24 जुलाई 2025 को दसवें दिन जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आयोजित प्रमुख गतिविधियाँ इस प्रकार रहीं—
(1) थाना जमोड़ी—
ग्राम/नगर रक्षा समिति सदस्यों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
(2) थाना भुईमाड़—
ग्राम रक्षा समितियों को शपथ दिलाई गई।सर्वोदय पब्लिक स्कूल गैवटा में बच्चों को नशामुक्ति संबंधी जानकारी दी गई व शपथ दिलाई गई।
(3) खड्डी चौकी, थाना रामपुर नैकिन—
प्राथमिक पाठशाला गरियरा में नशामुक्ति अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया।
(4) थाना कुसमी—
शा. प्राथमिक विद्यालय देबार्थ नोढ़िया में बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। चौकी पोंड़ी में ग्राम रक्षा समिति की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शपथ दिलाई गई।
(5) थाना चुरहट—
रॉयल पब्लिक स्कूल चुरहट में नशा मुक्ति प्रेरक रंगोली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन। चौकी मोहनिया, म. विद्यालय भेलकी में छात्रों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।
(6) थाना कोतवाली—
थाना परिसर में ग्राम/नगर रक्षा समिति सदस्यों को शपथ दिलाई गई व जागरूक किया गया।
(7) थाना अमिलिया—
थाना परिसर में ग्राम रक्षा समिति को नशा न करने हेतु जागरूक किया गया तथा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
(8) चौकी बंहनी, थाना सेमरिया—
ग्राम कुशमहर में ग्रामीणजनों को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया गया।
(9) थाना कमर्जी—
ग्राम रक्षा समिति को नशा न करने हेतु शपथ दिलाकर प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया गया।
(10) थाना मझौली—
ग्राम रक्षा समिति को शपथ दिलाकर “नशा मुक्त प्रदेश निर्माण” के लिए प्रेरित किया गया।
(11) थाना मड़वास—
ग्राम रक्षा समिति को शपथ दिलाई गई। “नशे को कहो ना” विषय पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
(12) थाना बहरी—
ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को थाना परिसर में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
(13) महिला थाना—
महिला थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को नशामुक्ति के संबंध में जागरूक करते हुए नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
निष्कर्ष—
उक्त समस्त गतिविधियों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों विद्यालयीन बच्चों, ग्राम रक्षा समिति एवं ग्रामीणजनों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया एवं नशा न करने की शपथ दिलाई गई। यह अभियान समाज को “नशा मुक्त एवं स्वस्थ जीवनशैली” की ओर प्रेरित करता रहेगा।