
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। जिले के ग्राम मझरेटी में गत 12 जुलाई को दर्दनाक दुर्घटना में ग्राम कुचवाही के निवासी श्री अखिलेश गुप्ता के दो नाबालिक बच्चों प्रीतम गुप्ता उम्र 14 वर्ष एवं नितीश गुप्ता उम्र 9 वर्ष की पानी में डूबने से असमय मृत्यु हो गई। सीधी प्रवास के दौरान प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने कुचवाही जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की तथा अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। प्रभारी मंत्री ने आरबीसी 6 (4)के तहत 8 लाख रूपये आर्थिक सहायता का स्वीकृत पत्र भी प्रदान किए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस दुःखद दुर्घटना से मन आहत है। असमय अपने परिजनों के खोने के कष्ट को समझना आसान नहीं है। अल्प आयु में मासूम बच्चों को खोना अत्यन्न ही कष्टदायी है। उन्होने दिवंगत बच्चों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
उनके साथ विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक, धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, श्री देव कुमार सिंह चौहान ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की। कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव सहित उपस्थित अधिकारियों ने भी श्रृद्धासुमन अर्पित किए तथा शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बधाया।।