
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिला मुख्यालय स्थित चन्दावल ग्राम के निवासी सुजीत पाण्डेय की स्कार्पियो वाहन को शनिवार देर शाम सीएमपीडीआई के पास से चार लोगों ने रीवा के लिए बुक किया था। आरोपी जैसे ही वाहन को लेकर बहरी पहुंचे उन्होने चालक के साथ मारपीट कर उतार दिया तथा वाहन लेकर फरार हो गये। चालक ने इसकी जानकारी वाहन स्वामी को दी तो बहरी थाना पहुंचकर सुजीत पाण्डेय ने शिकायत दर्ज करायी। बहरी पुलिस ने वाहन को वैढ़न विन्ध्यनगर मार्ग स्थित पंजाबी रसोई के पास बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले की कोतवाली पुलिस को भनक तक नहीं लगी। वाहन स्वामी सुजीत पाण्डेय ने बताया कि उनके अजीत नाम के एक मित्र ने गाड़ी बुक करवाई थी। चार लोगों को रीवा जाना था। परन्तु जैसे ही वह बहरी पहुंचे चालक के साथ मारपीट करने लगे और स्कार्पियों लेकर फरार हो गये। चालक ने जब उन्हें जानकारी दी तो वह बहरी पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी। उन्होने बताया कि मोरवा पुलिस को वाहन दिखा था और उन्होने वाहन का अनपरा तक पीछा किया परन्तु आरोपी वाहन लेकर फरार हो गये। रविवार शाम स्कार्पियों को बहरी पुलिस ने वैढ़न विन्ध्यनगर मार्ग स्थित पंजाबी रसोई के पास से बरामद किया है तथा वाहन चोरी के मामले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।।