
ज्ञात हो कि बंधा कोल ब्लाक के लिए बंधा, तेंदुहा, देवरी, पाठ और जिगनहवा की कुल 776 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। इसी कोल ब्लाक में बीते महीने भू-अर्जन अधिकारी ने 3362 घरों को अवैध घोषित कर दिया गया था। जिन्हें मुआवजा पाने के लिए बनाया गया था। गांव के निवासी दशाराम वैश्य ने कहा हमारा सब कुछ जंगल ही है। जंगल में ही जीना है। जंगल में ही मर जाना है। हमें जबरन यहां से भगाया जा रहा है। एक अन्य विस्थापित कौशल सिंह टेकाम ने बताया हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। हम लोग लगातार जिला प्रशासन को आवेदन दे रहे हैं फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही। आज जबरदस्ती थे।


पुलिस बल के दम पर हमें यहां से हटाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि जमीन सरकारी है और उन्हें सरकारी जमीन कंपनी को देनी है। हालांकि वे इससे अधिक कुछ बोलने को तैयार नहीं।।