
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के बनौली गांव का निवासी मानसिक विक्षिप्त हरिप्रसाद शाहू उम्र 27 वर्ष 23/07/25 को घर से कहीं गायब हो गया था। मुखबिर की सूचना पर विन्ध्यनगर पुलिस ने उक्त युवक को सरई थाना क्षेत्र के कुकराव से दस्तयाब कर परिजनों के सुपूर्द किया है। दिनांक 28.07.2025 को थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी को सूचनाकर्ता तुलसीदास शाह पिता स्व. सहदेव साहू उम्र 50 वर्ष निवासी बनौली थाना विन्ध्यनगर का सूचना दिया कि इसका लड़का हरिप्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष जिसकी वर्ष 2023 में दिमागी संतुलन ठीक नहीं होने से शक्तिनगर एवं रांची से इलाज चल रहा है। दिनांक 23.07.2025 को रात में लड़का खाना पीना खाकर घर में सो रहा था करीब 11.00 बजे रात्रि घर से बिना बताये कहीं चला गया जो आज दिनांक तक घर वापस नहीं आया लड़के की पता तलाश आस पास एवं नात रिस्तेदारियों में किए जाने कोई पता नहीं चला। गुमशुदा की हुलिया के आधार पर आसपास के थाना एवं चौकी तथा सोशल मीडिया आदि में गुमने के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इसी तारतम्य में पत्रकार साथी द्वारा सूचना दिया गया कि एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है अपना नाम एवं पता नहीं बता रहा है केवल विन्ध्यनगर का रहने वाला बता रहा है, सरई थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरांव में मिला है जिसे ग्रामीणों के सहयोग से गांव में ही रखा गया है। सूचना मिलने तत्कारल विन्ध्यनगर पुलिस रवाना हुई जिसे दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है। पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक की गई कार्यवाही से परिजनों द्वारा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। जागरूक पत्रकार साथी द्वारा सजगता एवं संवेदनशीलतापूर्वक उस मंदबुद्धि दिव्यांग के मनोभावों को समझ कर बातचीत करने का प्रयास किया एवं केवल विन्ध्यनगर समझ में आने पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को सूचित किया गया। सही समय पर सजगता और संवेदनशीलता के कारण मंदबुद्धदिव्यांग अपने परिजनों के पास सकुशल पहुंचा है। सिंगरौली पुलिस सदैव मदद के लिए तैयार है, सिंगरौली वासियों की कुशलता के लिए सदैव तत्पर है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, प्र. आरक्षक मुनेन्द्र राणा का सराहनीय योगदान रहा।