
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। जिले के बहरी तहसील अंतर्गत आदिवासियों की जमीन पर दबाव बनाकर बेदखल करने की कार्यवाही भाजपा के एक नेता द्वारा किया जा रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर एवं जन सुनवाई में भी की जा चुकी है। दिए गए आवेदन में बताया गया कि बहरी तहसील अंतर्गत ग्राम तिलई में प्रकरण क्रमांक 0051/अपील/2023-24 आदेश दिनांक 28 फरवरी 2025 न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी बहरी द्वारा अपने ही आदेश को पारित किए फिर उसी आदेश को भाजपा के नेता के दबाव में हटा दिया गया है। बताया गया है कि जिस आदेश के तहत एसडीएम ने पारित किया उसके दूसरे महीने बाद 6 मार्च 2023 को स्थगन आदेश जारी करके रोंक लगा दिया गया तथा स्थगन लागू करने सहित आदेश पारित किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा विधायक के नेता के बलबूते शिकायतकर्ताओं के ऊपर धारा 151 लगाकर जेल भी भिजवाया गया। जबकि सही जानकारी थी इसके बाद भी इस मामले में निष्पक्ष काम नहीं हुआ। इस मामले में शिकायत है कि वहां के स्थानीय निवासी भाजपा नेता के दबाव में यह कार्यवाही की गई है। इस मामले में ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उनके द्वारा कलेक्टर की जन सुनवाई में भी आवेदन दिया जा चुका है लेकिन निष्पक्ष कार्यवाही नहीं हो रही है। इस मामले में गांव के निवासी हरिलाल लोनिया, भाईलाल लोनिया, राजकुमार, छोटे, शिवबालक सहित कई लोगों ने आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मांग की है लेकिन अभी तक कोई जांच प्रक्रिया नहीं की जा रही है। ऐसे में कहीं न कहीं भाजपा नेता के दबाव में यह कार्यवाही होना माना जा सकता है।
अशोक के दबाव में यह कार्यवाही की हुई शिकायत—
यद्यपि सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक किसी भी रिश्तेदार हों या उनके करीबी हों जनता के न्याय के लिए वह सदैव काम करते हैं। उन्हें नहीं मालूम रहता कि मेरे नाम पर कौन क्या गुमराह करता है। इसी का फायदा उठाकर भाजपा नेता जो पूर्व मंडल बहरी के महामंत्री भी रहे हैं अशोक शुक्ला निवासी हटवा वह विधायक को रिश्तेदार बनाकर इस तरह का काम प्रशासनिक अधिकारियों से कराए हैं। जबकि बंदोबस्त में पूरी जानकारी है उसके बाद भी गलत निर्णय एसडीएम से कराने में वह माहिर हैं।