दबंगों द्वारा मारपीट के बाद घर से गायब हुआ पीड़ित, पिता ने लगायी एसपी से गुहार

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। गढ़वा थाना क्षेत्र के रतनपुरवा निवासी मोती पाल ने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ दिन पहले गांव के दबंग लोगों ने बेटे रामनिवास पाल के साथ मारपीट की थी। रामनिवास के साथ मारपीट करने वाले उसे जान से मारने की धमकी दी तो वह गांव छोड़कर भाग गया। बेटे के जाने से पूरे परिवार के लोग भयभीत हैं। पिता मोती पाल ने एसपी से शिकायत कर जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पीड़ित के पिता ने बताया कि 21 जुलाई को उनका बेटा बाइक से अपने मित्र राजा कोल से मिलने उसके घर गया था, जहां पर गांव के ऋषिराज पांडेय और समर पांडेय मिले और अकारण गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जिसमें रामनिवास के कान में गहरी चोट लगी। पीड़ित के पिता ने बताया कि जब वे बेटे के साथ गढ़वा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गये तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। दूसरे दिन उनकी रिपोर्ट लिखी गई। रिपोर्ट के बाद से ही आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जिससे डरकर पीड़ित युवक घर से कहीं चला गया है।