
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में नशे से दूरी है जरूरी विषय पर विशेष जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। सस्वती शिशु मंदिर विन्ध्यनगर के बच्चों ने भावपूर्ण स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति और संस्कृति से सराबोर कर दिया। माननीय अतिथियों का स्वागत परंपरागत गमलों एवं पौधों के माध्यम से किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा नशे से दूरी पर भेजे गए विशेष संदेशों को प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थितजनों को दिखाया गया, जिसे सभी ने अत्यंत सराहना के साथ देखा। सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने प्रेरणादायक गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया, जिससे दर्शकों के हृदय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। उपस्थित विद्यार्थियों को नशा मुक्ति संदेश वाले बैज, टी-शर्ट, कैप एवं पंपलेट वितरित किए गए। जागरूकता हेतु प्रोजेक्टर से वीडियो भी चलाए गए, जिसने दृश्य माध्यम से प्रभावशाली संप्रेषण किया।
अभियान युवाओं व विद्यार्थियों पर रहा केन्द्रितः एसपी मनीष खत्री—
‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाया गया एक समर्पित प्रयास है, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग तक जागरूकता पहुँचाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, जनप्रतिनिधियों और आम जन के सहयोग से एकजुट होकर कार्य किया गया है। इस अभियान में विशेष ध्यान युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित किया गया, क्योंकि यही राष्ट्र का भविष्य हैं। हमारा प्रयास रहा है कि यह संदेश प्रत्येक घर, गली, मोहल्ले और विद्यालय तक पहुँचे कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को बर्बादी की ओर ले जाता है। एक जागरूक समाज किसी भी बुराई को न तो स्वीकार करता है और न ही चुप रहता है, बल्कि उसका डटकर विरोध करता है। नशा न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाता है, बल्कि जीवन की दिशा भी भटका देता है, और हमारे देश की प्रगति में भी बाधा बनता है। इसलिए यह आवश्यक है कि हम सब मिलकर दृढ़ संकल्प लें न तो स्वयं किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करेंगे और न ही अपने आस-पास किसी को ऐसा करने देंगे। समाज तभी सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध बन सकेगा, जब हम मिलकर इस नशे के जहर को जड़ से समाप्त करने का बीड़ा उठाएंगे। कार्यक्रम में डी.पी.एस. स्कूल के प्राचार्य श्री जनार्दन पाण्डेय एवं सिंगरौली जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिलीप शाह द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।
प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार वितरण—
अभियान के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित चित्रकला, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अशोक पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा गीत-संगीत एवं वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति से नशे के दुष्परिणामों पर अत्यंत प्रभावशाली जागरूकता सत्र हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। अभियान के दौरान जिले भर में थाना प्रभारियों द्वारा आयोजित विविध गतिविधियों में खेल, संवाद, शपथ, नुक्कड़ नाटक, रैली, चित्रांकन, सोशल मीडिया पोस्टिंग आदि ने अभियान को जन-जन तक पहुँचाया।
समारोह में इनकी रही उपस्थिति—
सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र परमार, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अपुर्व सक्सेना, डीपीएस स्कूल प्राचार्य जनार्दन पाण्डेय, रक्षित निरीक्षककेशव सिंह चौहान, थाना प्रभारी विंध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी, थाना प्रभारी नवानगर कपूर त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी श्रीमती आराधना सिंह, सूबेदार आशिष तिवारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, नगर रक्षा समिति सदस्यगण, पत्रकार साथी, समाजसेवी एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहायक उप निरीक्षक श्री सुरेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया।।