
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिलेभर में नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में थाना चौकी छेत्र में किया जा रहा है। आम जन मानस को नशे से दूर होने सहित होने वाले दुष्परिणाम के विषय में कार्यक्रम कर जागरूक किया जा रहा है। वही बीते दिनों खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लाक कॉर्डिनेटर देवसर एवं क्रीड़ा विभाग नेशनल कोच जिला योग समिति सिंगरौली ब्लाक देवसर सदस्य सुनीता मिश्रा के नेतृत्व में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल देवसर तथा सहूआर स्कूल में नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम कर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी तथा थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह रहे। वही कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि नशा नाश का कारण है। नशे का सेवन करने से व्यक्ति का मानसिक संतुलन व सोचने समझने की क्षमता शून्य हो जाती है और मस्तिक नकारात्मक सोच कार्य की ओर ले जाता है। जिससे घर परिवार समाज का माहौल खराब व दुष्प्रभाव परिणाम झेलने को व्यक्ति मजबूर हो जाता है। वही एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में नशे से दूरी है जरूरी। इस शब्द को व्यक्ति अपने जीवन में याद कर एक अच्छा इंसान बनकर समाज को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।