
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यावही करते हुये नवानगर पुलिस ने जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे व्यक्तियो को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30/07/2025 को कस्बा भ्रमण के दौरान नवानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम माजनखुर्द मे टोयोटा एजेन्सी के सामने शिवम रेसीडेन्सी मे कुछ लोग तास पत्तो से जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सिगरौली मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं अभिषेक रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पी.एस. परस्ते सीएसपी विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी नवानगर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा स्वयं पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुये थाना नवानगर का बल लेकर साक्षियो सहित मौके से जाकर तस्दीक किया। जो ग्राम माजनखुर्द मे टोयोटा एजेन्सी के सामने शिवम रेसीडेन्सी के सामने 05 व्यक्ति एक जगह बैठकर जीत हार की बाजी लगाकर तास पत्ते से जुआ खेलते दिखे। जिन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुए चारो तरफ से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो जुआ खेल रहे लोग भागने का प्रयास किये। जिन्हे पुलिस के द्वारा पकडकर तास के पत्ते से रुपये पैसे हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले कुल 05 आरोपियो को पकडकर आरोपियो के कब्जे एवं फड से नगदी रकम 9500/- रुपये, तास के 52 पत्ते जप्त कर थाना नवानगर मे अपराध क्रमांक 0169/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवानगर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, सउनि अजीत सिह, सउनि दिनेश कुमार, प्र.आर. अशोक सिह, प्र.आर. जगदीश तिवारी, आर अमृत राजपूत, आर. दिलीप धाकड, आर. संदीप पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।।