
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। आज दिनांक 31 जुलाई, 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस.परस्ते द्वारा एक गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए सउनि भागवत प्रसाद दिवेदी को ससम्मान विदाई दी गई। भागवत प्रसाद दिवेदी ने 36 वर्ष 07 माह तक अपनी सेवाएँ पुलिस विभाग में प्रदान कीं और अर्द्धवर्षकीय आयु पूर्ण करने के उपरांत वे सेवानिवृत्त हुए। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अपूर्व सक्सेना, केशव सिंह चौहान रक्षित केन्द्र सिंगरौली एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत् सभी अधिकारी कर्मचारीगण एवं सेवानिवृत्त अधिकारी के परिवारजन भी इस समारोह में सम्मिलित हुए। सेवानिवृत्त हुये पुलिस अधिकारी को श्री फल, शाल, पुलिस स्मृति चिन्ह, बेग, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों नें सेवानिवृत्त हुये अधिकारी को माल्यार्पण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस.परस्ते ने इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारी की सेवाओं की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ दीं।।