
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात बीना बस स्टैण्ड के समीप ट्रेलर और बाइक में जोरदार भिडंत हो गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर वैढ़न में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को देर रात लगभग 10:25 बजे वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बीना बस स्टैंड के समीप टेलर और बाइक सवार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन सवार व्यक्ति बीना से शक्तिनगर के तरफ जा रहे थे कि बस स्टैंड पहुंचते ही टेलर से टक्कर हो गयी और तीनो सड़क पर गिर गए। घायलो को देखकर टेलर चालक टेलर सहित भागने लगा। जिसके चपेट में तीनो बाइक सवार आ गये। सूचना पर पहुंची बीना एवं 112 डायल पुलिस लोगो के मदद से घायलों को उपचार हेतु एनटीपीसी शक्तिनगर लाया गया। देखते ही डॉक्टर ने एक की मौत और दो अन्य को गंभीर बताया। कुमुद शेखर सिंह शक्तिनगर थाना प्रभारी ने पुलिस बल की मदद से छान बीन करते हुए ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार सुरेश पुत्र रामबचन उम्र लगभग 25 बर्ष व अखिलेश पुत्र रामबचन उम्र लगभग 23 वर्ष मूलनिवासी प्रेम नगर वाडफनगर छतीसगढ़ एवं मृतक शिव कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष अनपरा का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटेंट बैढ़न ले गए जहाँ इलाज जारी है। परिजन के बताए अनुसार दोनों सगे भाई है और बीना में रहकर जीविकोपार्जन का कार्य करते थे। इधर पुलिस मृतक को मर्चुरी में रखकर घटना के छान बीन में जुट गयी।।