ट्रैक्टर व दुकानों से गैस सिलेंडर, नगदी व सामग्री चोरी करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। 26-27 जुलाई की मध्य रात्रि बिलौजी स्थित दुकान से किराना सामान तथा गैस सिलेण्डर की चोरी तथा 21-22 जुलाई की रात गनियारी मेन रोड से ट्रैक्टर ट्राली की चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 27 जुलाई 2025 को फरियादी नीलेश गुप्ता निवासी बिलौजी द्वारा रिपोर्ट की गई कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान से गुटखा, सिगरेट, दो गैस सिलेंडर एवं नगद राशि चोरी कर ली है।
पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया। जिसमें आरोपी छोटू गुप्ता अपने साथी रितेश दास के साथ चोरी करते हुए दिखा। दोनों आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया तथा माल को उनके पास से बरामद किया गया।
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि दिनांक 21-22 जुलाई की रात गनियारी मेन रोड से चोरी हुआ स्वराज ट्रैक्टर ट्राली भी इन्हीं आरोपियों द्वारा चुराया गया था। ट्रैक्टर का पेट्रोल समाप्त हो जाने के कारण उसे पुरानी जिला अस्पताल बैढ़न के पास चीरघर के पास छोड़ दिया गया था। जिसे पुलिस द्वारा 23 जुलाई को बरामद किया गया था।