
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। माड़ा वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र सुलियारी में रविवार सुबह एक अधेड़ को जंगली भालू ने काट लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे वैढ़न स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह श्याम लाल शाह पिता रामा शाह को सुलियारी गांव में एक जंगली भालु ने काट लिया है। घटना की जानकारी जैसे ही माड़ा क्षेत्र के जनपद सदस्य रणधीर सिंह को लगी उन्होने गाड़ी में घायल को लेकर जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां घायल का उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि घायल की हालत चिंताजनक है।।