
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। रविवार की सुबह सिंगरौली जयंत मार्ग पर मुड़वानी डैम के समीप एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि आर आर मोटर्स का टैंकर क्रमांक जी जे 39टी 7523 गुजरात से डीजल लोड कर रीवा के मार्ग से होते हुए सोनभद्र के खड़िया में किसी निजी कंपनी के कैंप में डीजल की आपूर्ति करने जा रहा था। चालक को इस मार्ग का सही अंदेशा नहीं था। इसीलिए मुड़वानी के घुमावदार पहाड़ी पर तेज रफ्तार डीजल टैंकर को संभालते संभालते अंततः वह पलट गया। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सुबह जब लोगों को इसकी सूचना मिली तो क्षेत्र के कई लोग बाल्टी व गैलन लेकर डीजल बटोरने में लग गए। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस कर्मियों ने लोगों को डीजल भरने से रोका। डीजल भरने के लिए इस मार्ग पर वाहनों का लंबा काफिला लगा रहा। बताया जाता है कि टैंकर पलटने से 20 हजार लीटर से ज्यादा डीजल गिर गया है, स्थानीय लोग डीजल भरकर अपने घर लेकर जा चुके हैं। हालांकि इस घटना की जैसे ही स्थानीय पुलिस को सूचना मिली मौके पर स्थानीय पुलिस एवं एनसीएल की सिक्योरिटी टीम पहुंची और डीजल भर रहे स्थानीय लोगों को भगाने में जुट गई। एक स्थानीय ने बताया कि कहीं ना कहीं चालक की लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है। जिससे कंपनी को कई लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। सबसे बड़ी हैरान कर देने वाली बात यह है कि लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बच्चे महिलाएं बुजुर्ग केवल डीजल भरने की होड़ में लगे रहे। पुलिस ने जब लोगों को डीजल भरने से डंडे के दम पर मना किया तब जाकर लोगों द्वारा डीजल भरने पर अंकुश लग सका।।