
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। मोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरबी चौकी के ग्राम बरमानी में शनिवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ग्राम बरमानी निवासी शिवप्रसाद कोल (उम्र 43 वर्ष) पिता रामखेलावन कोल के रूप में हुई है।परिजनों द्वारा गोरबी चौकी को सूचना दिए जाने के बाद मोरवा थाना निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह एवं गोरबी चौकी प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच प्रारंभ की। मृतक के बड़े भाई श्यामबिहारी कोल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे तक शिवप्रसाद घर के आंगन में टहलते दिखाई दिए थे। इसके बाद सभी लोग सोने चले गए। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने शिवप्रसाद का शव घर से लगभग 25 मीटर दूर स्थित खेत में देखा और तत्काल इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक तौर पर मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।।