
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। खुटार चौकी क्षेत्र के सहोखर गांव में आज दिन गुरुवार को एक किशोर को करंट लगने से वह अचेत हालत में हो गया। परिजनों को जानकारी होने पर उसे लेकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया है। जानकारी के मुताबिक सहोखर गांव निवासी अनीष कुमार पाण्डेय पिता कृष्णचन्द्र पाण्डेय उम्र 16 वर्ष गुरुवार को घर में पंखा का तार लगा रहा थाए तभी इस दौरान किशोर खुले तार की चपेट में आ गया। जिससे वह बेहोशी हालत में होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह घटना उस दौरान हुई जब किशोर के परिजन खेत में रोपा लगाने के लिए गये हुये थे। कुछ देर बाद घर पहुंचे परिजनों ने देखा तो अनीष बेहोशी हालत में पड़ा हुआ था। आनन-फानन में उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे। क्योंकि अनीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। करंट लगने के उसकी मौत होने के बाद घर का चिराग बुझ गया। जिससे घर में चीख पुकार मच गई।